कान में नाम पड़े मुकुती
मिलती जिससे वह श्रव्य है गंगा .
भान कराती है धर्म अधर्म का
भावमयी वह भव्य है गंगा .
मान सदा बढ़ जाता है पित्र का
बूंद के रूप में कव्य है गंगा .
शान बघारते देव सभी नित ,
ज्ञान , दयामयी , द्रव्य है गंगा ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें